Bihar Lok Sabha Election 2024: पिछले 24 घंटे में पूर्णिया (purnia lok sabha seat) और भागलपुर (bhagalpur lok sabha seat) का पारा 40 डिग्री के पार रहा। मौसम विभाग ने बांका, भागलपुर और पूर्णिया (purnia) के कुछ स्थानों पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। स्थानीय मुद्दों से रहित BJP की ‘Modi की गारंटी’ (modi ki guarantee) ने मतदाताओं को किया निराश, इनका मुद्दा रोजगार और गरीबी है. जहां गांव में लोगों को 1 किलो राशन है, मूलभूत सुविधाओं के अभाव यहां सालों से ऐसे ही रह रहे हैं, तो दस साल में PM Modi के काम पर क्या बोल गए बिहार के मतददाता, देखिये ये रिपोर्ट.