Bihar SIR: बिहार में एसआईआर एक्सरसाइज हो रही है। ड्राफ्ट इलेक्ट्रल रोल जारी होने के साथ ही क्लेम एंड ऑब्जेक्शन प्रोसेस और आखिरी ड्राफ्ट लिस्ट में शामिल होने के लिए 11 डॉक्यूमेंट्स में से एक को अपलोड करने के लिए एक सितंबर का वक्त है। जैसे-जैसे तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे ही लोगों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बिरंची पासवान को विशेष गहन पुनरीक्षण ने एक मौका दे दिया है। इन दिनों वह बैरगाछी गांव में लोगों को इकट्ठा कर रहे हैं। बैरगाछी गांव पूर्णिया शहर से महज छह किलोमीटर दूर है। वह यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जिन वोटर्स का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, वे गांव में तीन बूथ लेवल अधिकारियों में से किसी एक को अपना डॉक्यूमेंट जमा कराएं।