Bihar Ground Report 2024: Bhagalpur में ये है बड़ा मुद्दा, गांव के लोगों ने PM Modi को जमकर सुनाया!

Lok Sabha Election 2024: भागलपुर (Bhagalpur) में सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह 11 बजे तक करीब 19.31% वोटिंग (Election Voting) हुई है। शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। सुबह से ही लोग कतार में लग कर मतदान करने लगे हैं। यहां मुख्य मुकाबला जेडीयू (JDU) के सांसद अजय मंडल (Ajay Mandal) और कांग्रेस (Congress) के विधायक अजीत शर्मा (Ajit Sharma) के बीच है। अजय मंडल

(Ajay Mandal) की जाति गंगोता का वोट बैंक उनकी ताकत है। दूसरा फैक्टर मोदी हैं, जिसकी वजह से दूसरी पिछड़ी जातियों का उन्हें सपोर्ट है। लेकिन यहां (Bhagalpur) आज सबसे बड़े मुद्दे रोजगार (Employment) के हैं जिसके बारे में लोगों ने सब कुछ बताया, सुनिए क्या बोले लोग?

और पढ़ें