Bihar Election Result LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के सबसे हाई-वोल्टेज मुकाबले Raghopur सीट से बड़ी खबर — Tejashwi Yadav अपनी सीट तक नहीं बचा पा रहे हैं और लगभग 1300 वोटों से पीछे चल रहे हैं। वहीं BJP उम्मीदवार Satish Kumar मजबूत बढ़त बनाए हुए हैं। यह रुझान RJD के लिए सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि Raghopur को Tejashwi की सुरक्षित सीट माना जाता था।
