Voter Adhkikar Rally 17 अगस्त 2025: बिहार के सासाराम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का शुभारंभ किया। यह 16 दिन की 1,300 किमी लंबी यात्रा, जो 25 जिलों से होकर पटना के गांधी मैदान में 1 सितंबर को समाप्त होगी, मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं और ‘वोट चोरी’ के खिलाफ जन आंदोलन का रूप लेगी। इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ राहुल गांधी ने इसे लोकतंत्र, संविधान और ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के सिद्धांत की रक्षा की लड़ाई बताया। यात्रा का मकसद विशेष गहन संशोधन (SIR) के तहत कथित तौर पर दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदायों के वोटरों को हटाने के मुद्दे को उजागर करना है।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “BJP के लोग लगातार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं और संविधान, लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। बिहार की धरती लोकतंत्र की जननी है और लोकतंत्र को BJP बिहार से खत्म करेगी तो हम बैठने वाले नहीं है। हम हर एक लड़ाई लड़ेंगे। मतदाताओं के मताधिकार को हम मिटने नहीं देंगे। हर बिहारी अपना वोट डालेगा ये सुनिश्चित करने के लिए यात्रा पर जा रहे हैं। राहुल गांधी आ रहे हैं और लालू प्रसाद यादव हरी झंडी देकर यात्रा को रवाना करेंगे।”