Bihar Election 2025: चुनाव आयोग ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव (bihar chunav) के दौरान आदर्श आचार संहिता के प्रावधान केंद्र सरकार पर भी लागू होंगे। आयोग ने नागरिकों की निजता का सम्मान करने और निजी आवासों के बाहर प्रदर्शन न करने के निर्देश दिए हैं। सरकारी संपत्ति से विरूपण हटाने और सरकारी वाहनों के दुरुपयोग पर रोक लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं। चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा, “बिहार के लिए घोषणाओं/नीतिगत निर्णयों के संबंध में आदर्श आचार संहिता केंद्र सरकार पर भी लागू होगी।” चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि नागरिकों की निजता का सम्मान किया जाना चाहिए और निजी आवासों के बाहर कोई प्रदर्शन या धरना नहीं दिया जाना चाहिए। भूमि, भवन या दीवारों का उपयोग मालिक की सहमति के बिना झंडे, बैनर या पोस्टर लगाने के लिए नहीं किया जाएगा।