Bihar Election Results Explained : Yogendra Yadav ने बिहार में NDA और BJP की जीत का खोल दिया चिट्ठा

Yogendra Yadav Bihar Election Survey: योगेंद्र यादव ने बिहार के अलग-अलग इलाकों की अपनी यात्राओं के दौरान देखा कि लोग नीतीश कुमार के विकास कार्यों की काफी सराहना कर रहे हैं। गांवों में अलग-अलग समुदायों के लोग— यहाँ तक कि जो उन्हें वोट देने का मन नहीं बना रहे— वे भी सड़कों जैसे बड़े बदलावों को खुलकर स्वीकार कर रहे हैं।