Bihar Elections 2025 : Vote chori के आरोप के बीच राहुल गांधी की Gen Z से ख़ास मुलाक़ात

Rahul Meets Gen Z : बिहार चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने हाल ही में भारत के युवा-पीढ़ी “Gen Z” के साथ खुली बातचीत की है, जिसमें उन्होंने उनकी उम्मीदों-आकांक्षाओं-चिंताओं को सुना और राजनीति-नीति-शिक्षा-स्वास्थ्य जैसे विषयों पर चर्चा की, गांधी ने यह भी कहा कि देश के Gen Z को लोकतंत्र, संविधान तथा मतदाता-चोरी (‘‘vote chori’’) जैसे मुद्दों पर जागरूक भूमिका निभानी होगी। इससे राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया भी

आयी है। देवेन्द्र फड नवीस सहित भाजपा के नेताओं ने राहुल के इस अपील को ‘‘लोकतंत्र-संविधान के प्रति आस्थाहीनता’’ के रूप में देखा है। देखिये ये मज़ेदार वीडियो ।

और पढ़ें