उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति में प्रयागराज (Prayagraj) का महत्व आजादी से पहले ही रहा है. इसी जिले की प्रयागराज पश्चिम विधानसभा सीट (Allahabad west assembly seat) है, जो राजनीतिक हल्कों में बेहद ही चर्चा में रही है. इस सीट से बाहुबली विधायक अतीक अहमद 5 बार विधायक चुने गए थे. तो वहीं 2017 में इस सीट पर बीजेपी पहली बार कमल खिलाने में कामयाब रही थी.