Assembly Election Results 2023 Live: देश के पांचों राज्यों के नतीजों (election 2023 result) का इंतजार पूरा देश कर रहा है। इनमें से चार राज्यों राजस्थान (rajasthan election result) , मध्य प्रदेश (mp election result) , छत्तीसगढ़ (chhattisgarh election result) और तेलंगाना (telangana election result) के नतीजों के लिए आज काउंटिंग हो रही है। मिजोरम (mizoram election) के नतीजे 4 दिसंबर को वोटों (election live tv) की गिनती के बाद जारी किए जाएंगे। मध्य प्रदेश (mp election) में विधानसभा की 400 सीटों पर बीजेपी (bjp) और कांग्रेस (congress) के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है। जबकि छत्तीसगढ़ (chhattisgarh election) में 90 और राजस्थान (rajasthan election) की 199 सीटों का फैसला आज ईवीएम से बाहर निकलेगा। तेलंगाना (telangana election) में विधानसभा की 119 सीटें हैं। जनसत्ता पर मतगणना (election 2023 counting) के पल पल की खबर और सबसे पहले नतीजे आप live देख सकते हैं। एमपी (madhya pradesh) हो या राजस्थान (rajasthan), बीजेपी हर जगह बंपर जीत के दावे कर रही है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने ग्वालियर में कहा, ‘यह लोकतंत्र का महापर्व है और इस पर्व में जनता ने भागीदारी भी बढ़-चढ़ कर ली…मतदान ज्यादा हुआ है…भाजपा की सरकार बनने जा रही है…125-150 सीटें जीतेंगे।’ वहीं, भाजपा नेता सतीश पूनिया (satish punia) ने जयपुर में कहा, ‘अच्छी उम्मीद है कि बीजेपी पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।… मैं पूरी तरीके से आश्वास्त हूं कि करीब 125 से अधिक सीटों से बीजेपी सरकार बनाएगी।’ कुछ ऐसा ही दावा कांग्रेस पार्टी (congress party) की तरफ से भी लगातार किया जा रहा है।