UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा में संवेदनशील सीटों की संख्या 38 से बढ़ाकर 73 कर दी गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने पहले 95 सीटों को चिह्नित किया था । आज की इस रिपोर्ट में जानेंगे कि ‘ संवेदनशील सीटों ‘ के क्या मानदंड होते हैं और साथ ही साथ नज़र डालेंगे कुछ संवेदनशील सीटों पर –