Assam SIR : 80 साल के बूढ़े को ‘मृत’ बताकर नोटिस, असम में चुनावी घोटाले का खुलासा, सूची पर भड़के लोग

दूसरा नोटिस उनकी पत्नी फरहाना यास्मीन के नाम था, जिसमें आपत्ति का कारण “स्थानांतरित” लिखा था। देखिये, जानिए असम में SIR की प्रक्रिया में लोगों को आने वाली क्या क्या समस्याएं हो रही हैं.

Assam SIR: असम में एसआईआर के तहत वोटर लिस्ट का नया ड्राफ्ट होने के बाद चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है, जिसको लेकर कई वोटर्स ने आपत्ति जताई है। एक नोटिस उनके 80 वर्षीय ससुर अजिरुद्दीन अहमद के नाम था, जो बिस्तर पर पड़े थे और युवावस्था में एक वरिष्ठ वकील थे। इस नोटिस में भी आपत्ति का कारण “मृत्यु” बताया गया था।