Arvind Kejriwal Arrest Live Updates: गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, आतिशी ने कहा, ”हमने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. कल सुबह सुप्रीम कोर्ट में इसका उल्लेख किया जाएगा. हमें उम्मीद है कि यह देश की सर्वोच्च अदालत इस देश के लोकतंत्र की रक्षा करेंगे…” दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा, ”…देश इस बात से स्तब्ध है कि मामला अदालत में लंबित होने के बावजूद दिल्ली के निर्वाचित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जल्दबाजी में गिरफ्तार कर लिया गया…आज देश इससे स्तब्ध है.” अगर कोई बीजेपी और उसकी सरकार के खिलाफ बोलने की हिम्मत करेगा तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा… आज बीजेपी ने करोड़ों लोगों का अपमान किया है… ये दिल्ली के दो करोड़ लोगों की गिरफ्तारी है… जो लोग देश के संविधान से प्यार करते हैं गिरफ्तार कर लिया गया…”