Arvind Kejriwal Arrest: वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने तत्काल सुनवाई के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की याचिका का उल्लेख करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से कहा कि “अगर यह प्रक्रिया चलती रही, तो पहला वोट पड़ने से पहले ही कई वरिष्ठ नेता सलाखों के पीछे होंगे। कृपया इसे ले लें।” भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की याचिका को आज ही न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए नियुक्त किया। केजरीवाल (CM Kejriwal) के पास क्या हैं कानूनी विकल्प?