BMC Election: 20 साल बाद Uddhav- Raj Thackeray के साथ आने से Mahayuti को क्या है चुनौती?

BMC Election News: उद्धव और राज ठाकरे ने बुधवार को बृहनमुंबई महानगरपालिका चुनावों (bmc election) में एक साथ उतरने की घोषणा की। करीब 20 वर्षों बाद दोनों की पार्टियां—शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे)—चुनावी गठबंधन में आई हैं।1989 में मात्र 21 वर्ष की उम्र में राज ठाकरे शिवसेना की छात्र इकाई भारतीय विद्यार्थी सेना के अध्यक्ष बने थे। 1993 तक उन्होंने लाखों युवाओं को शिवसेना से जोड़ा, जिसके चलते पूरे महाराष्ट्र में पार्टी का मजबूत जमीनी ढांचा तैयार हो गया।2002 तक राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे मिलकर शिवसेना को संभाल रहे थे। 2003 में महाबलेश्वर में हुए पार्टी अधिवेशन में बालासाहेब ठाकरे ने राज से कहा कि उद्धव को कार्यकारी अध्यक्ष बना दो।

BMC Election News: उद्धव और राज ठाकरे ने बुधवार को बृहनमुंबई महानगरपालिका चुनावों (bmc election) में एक साथ उतरने की घोषणा की। करीब 20 वर्षों बाद दोनों की पार्टियां—शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे)—चुनावी गठबंधन में आई हैं।1989 में मात्र 21 वर्ष की उम्र में राज ठाकरे शिवसेना की छात्र इकाई भारतीय विद्यार्थी सेना के अध्यक्ष बने थे। 1993 तक उन्होंने लाखों युवाओं को शिवसेना से जोड़ा,

जिसके चलते पूरे महाराष्ट्र में पार्टी का मजबूत जमीनी ढांचा तैयार हो गया।2002 तक राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे मिलकर शिवसेना को संभाल रहे थे। 2003 में महाबलेश्वर में हुए पार्टी अधिवेशन में बालासाहेब ठाकरे ने राज से कहा कि उद्धव को कार्यकारी अध्यक्ष बना दो।

और पढ़ें