यूपी चुनाव में इन दिनों छठवें चरण का प्रचार चल रहा है…इस दौरान कांग्रेस यूपी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है….. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आ रहा है कि एक छोटे घर का बेटा विधायक बन गया है… यही नहीं ये लोग बड़े घर के बेटे को बबुआ , और छोटे घर के बेटे को ललुआ कहते है…