Amit Shah On CAA: अमित शाह (Amit Shah) राज्य में बीजेपी (BJP) के लोकसभा अभियान के लिए माहौल तैयार करने के मकसद से कोलकाता के ऐतिहासिक धर्मतला में एक पब्लिक रैली (Amit Shah Kolkata Jana Sabha) को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “…जिस राज्य में इतनी घुसपैठ हो, वहां कभी विकास होगा? इसलिए ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) CAA का विरोध कर रही हैं…लेकिन मैं कहूंगा कि CAA देश का कानून है और इसे कोई नहीं रोक सकता…हम लागू करेंगे.