Amethi Raebareli Seat: जिन सीटों पर लोकसभा चुनाव (lok sabha election) के पांचवें चरण में मतदान होना है, वहां आज नामांकन का आखिरी दिन है। पांचवे चरण में 20 मई को यूपी की 14 लोकसभा सीटों (lok sabha seats) पर वोट डाले जाएंगे, जिनमें अमेठी (amethi lok sabha seat) , रायबरेली (raebareli lok sabha seat) और कैसरगंज (kaiserganj lok sabha seat) की लोकसभा सीटें (lok sabha seat) शामिल हैं।