Milkipur Upchunav: मिल्कीपुर के चुनाव इस बार बेहद महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं, लेकिन सवाल ये है कि क्या ये चुनाव सही तरीके से कराए जा रहे हैं? सरकार निष्पक्ष चुनाव कराने का दावा कर रही है, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। लोगों ने सैकड़ों शिकायतें दर्ज करवाईं, लेकिन चुनाव आयोग का कोई अता-पता नहीं। आखिरकार, नाराज जनता को मजबूरी में चुनाव आयोग के निष्क्रिय रवैये पर सफेद कपड़ा डालकर विरोध दर्ज कराना पड़ा। भाजपा पर आरोप है कि वह सभी अधिकार अपने पास रखना चाहती है और बड़े उद्योगपतियों के हितों के अनुसार विश्वविद्यालयों को संचालित करने की योजना बना रही है। सवाल उठ रहा है कि ओबीसी, दलित और आदिवासी बच्चों की शिक्षा का क्या होगा? सरकार और प्रशासन की मिलीभगत से किसे नियुक्ति मिल रही है और कौन नियुक्त कर रहा है, यह सबसे बड़ा सवाल है।