Supreme Court on EVM: कासगंज लोकसभा में एक सार्वजनिक रैली के बाद मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ‘ईवीएम के खिलाफ लड़ाई लंबी है.’ सपा प्रमुख की यह प्रतिक्रिया शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के वोटों का वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) पर्चियों के साथ 100 प्रतिशत सत्यापन की मांग करने वाली सभी याचिकाओं को खारिज करने के बाद आई है। उन्होंने कहा, ”ईवीएम के खिलाफ लड़ाई लंबी है. हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन हम लड़ाई जारी रखेंगे।’ दुनिया के कई देश ईवीएम के जरिए मतदान को असंवैधानिक मानते हैं। जर्मनी हमसे ज्यादा उन्नत देश है और वहां ईवीएम से वोट नहीं होता. बीजेपी नेताओं के भाषणों से यह रुझान झलक रहा है कि वे हारने वाले हैं. भाजपा महंगाई और बेरोजगारी के सवाल से बचना चाहती है. भाजपा यूपी में एक निर्वाचन क्षेत्र में लड़ाई में है, बाकी 79 सीटें भारत गठबंधन जीतने जा रहा है।