राजनीतिक पार्टियों के बीच किसानों को लुभाने के लिए छिड़ी जंग,किन मुद्दों के इर्द गिर्द घूमेगी सियासत?

Election 2022: उत्तर प्रदेश की सियासत में किसानों का मुद्दा हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है। किसानों की स्थिति सुधरी हो या ना सुधरी हो लेकिन इस मुद्दे पर सियासत जम के हुई है। किसान आंदोलन ने सरकार के खिलाफ जीत दर्ज कर यह बता दिया कि इस देश सबसे ज्यादा ताकतवर किसान है। अब चुनावों इनके वोट सभी पार्टीयों के लिए महत्वपूर्ण हो गए हैं।