Sakshi Murder: साहिल क्यों बन गया था हैवान? एक्सपर्ट्स ने किया उसका MIND DECODE

साक्षी पर 16 बार चाकू से वार, पत्थर से सिर फोड़ दिया, आंते बाहर आ गईं। ये साहिल का कारनामा था, उसकी हैवानियत की पराकाष्ठा थी। श्रद्धा वॉकर शादी के सपने संजो रही थी, आफताब तैयार नहीं था, नाराज होकर खून कर दिया, शरीर के कई टुकड़े कर दिए और जंगलों में फेंक आया। निकिता की अपनी बॉयफ्रेंड साहिल से लड़ाई, कहासुनी ज्यादा हो गई, गुस्से में आकर पहले मारा

और फिर लाश को फ्रिज में ठूंस दिया। इन तीनों ही वारदातों में एक कड़ी कॉमन है- हैवानियत।

और पढ़ें