Sakshi Murder Case: नया Video आते ही Sakshi Sahil पर Jhabru का बड़ा खुलासा। Delhi Murder Case, Delhi Murder Case में बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले में Sahil ने पुलिस को बताया है कि Sakshi अपनी दोस्त भावना के साथ Jhabru को लेकर आई थी और झबरू ने उसे पीटने की धमकी दी थी. वहीं, Jhabru का कहना है कि वो Sakshi को पहले से नहीं जानता था. 27 मई 2023 को Sakshi Bhawna के साथ आई थी. Jhabru का कहना है कि साक्षी ने उससे कहा था कि साहिल उसे टॉर्चर कर रहा है. इसलिए मैं और साक्षी Sahil के पास गए थे. Jhabru का कहना है कि मैंने उसको समझाया था कि साक्षी को तंग करना बंद कर दे.
