Nikki Yadav Murder Case: दिल्ली(Delhi ) के नजफगढ़ इलाके में साहिल गहलोत नाम के शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर( live in partner) की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, 9 फरवरी 2023 को साहिल गहलोत ने अपनी सगाई के दिन दोस्तों के साथ जमकर डांस किया था। इसके बाद रात में उसका लिव इन पार्टनर (live in partner) निक्की यादव (nikki yadav) से झगड़ा हुआ और उसने हत्या कर दी।