Asad Ahmed News: Atique Ahmed का बेटे का एंकाउंटर, पूरे परिवार पर कितने केस दर्ज है

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही पूरा परिवार बिखरा हुआ है. अतीक के पांच बेटे हैं. पहले अमर अहमद, दूसरा अली तीसरा असद और दो छोटे बेटे अहजम और अबान. वहीं पत्नी शाइस्ता फरार चल रही है. अब एक- एक करके समझते हैं कि परिवार में किस पर कितने आरोप लगे हैं.