Balwinder gill shot: पंजाब के अमृतसर में भारतीय जनता पार्टी(punjab bjp) के एससी मोर्चा के प्रदेश महासचिव बलविंदर गिल(BJP Leader Balwinder Gill) को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है। डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल बलविंदर गिल(balwinder singh gill) ठीक हैं और उनकी जान को कोई खतरा नहीं है।