टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर टीम इंडिया गुरुवार को भारत लौट आई. दिल्ली एयरपोर्ट पर टीम इंडिया का भव्य स्वागत हुआ. यहां से रोहित ब्रिगेड आईटीसी मौर्या होटल (ITC Maurya) पहुंची. यहां टीम इंडिया के लिए खास नाश्ता तैयार किया गया है. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को ब्रेकफास्ट में छोले भटूरे, लस्सी और उनके पसंद का नाश्ता दिया जाएगा. इस मेन्यू में उसमें होटल ने खिलाड़ियों की पसंद के साथ-साथ उनकी सेहत का भी ध्यान रखा है.