Rohit Sharma Coach Dinesh Lad Interview: आईसीसी विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में रोहित शर्मा की कप्तानी (Rohit Sharma Captaincy) प्रभावशाली रही है। उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व किया है, जिसमें भारतीय टीम ने ग्रुप चरण में सभी नौ गेम जीते हैं। वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल में मेन इन ब्लू का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा (Ind vs NZ)। आगामी नॉकआउट प्रतियोगिता रोहित (Rohit Sharma) की सबसे बड़ी परीक्षा होगी क्योंकि उपमहाद्वीप ने 2015 और 2019 संस्करणों में सेमीफाइनल (World Cup Semi Final) में जगह बनाई लेकिन बाधाओं को पार करने में असफल रहे। जहां 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें बाहर कर दिया, वहीं 2019 में कीवी टीम उनसे बेहतर हो गई। रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड (Dinesh Lad) अपने छात्र का समर्थन कर रहे हैं। लाड (Dinesh Lad) को लगता है कि उनकी उम्र को देखते हुए यह शर्मा (Rohit Sharma) का आखिरी विश्व कप हो सकता है।