Mohammed Shami News: मोहम्मद शमी के घर पर मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा हुआ है। मां अंजुम आरा लगातार लोगों और अन्य से बातचीत कर रही हैं।उन्होंने भारतीय टीम के लिए जीत की दुआ की। विश्वकप फाइनल को लेकर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में उत्सव जैसा माहौल है। शमी के घर पर मीडिया कर्मियों समेत अन्य का जमावड़ा लगा हुआ है। मां अंजुम आरा घर पर लोगों से बातचीत कर लगातार शमी के बारे में बता रहीं हैं। मीडियाकर्मियों की बातों का भावुकता के साथ जवाब देते हुए कहतीं हैं बेटे मोहम्मद सिम्मी (शमी के घर का नाम) को लेकर पूरा देश जश्न बना रहा है।