World Cup 2023,India vs Pakistan Live Updates in Hindi:भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध. World Cup 2023, IND vs PAK Live Score Updates: वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मैच शनिवार, 14 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत के पास वनडे वर्ल्ड कप में 7-0 की बढ़त है और उसका पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अगर शुभमन गिल की वापसी होती है तो मेन इन ब्लू की बैटिंग और मजबूत होगी। श्रेयस अय्यर या इशान किशन में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ेगा। पाकिस्तान की टीम भले नीदरलैंड्स और श्रीलंका से जीती हो, लेकिन बाबर आजम और शाहीन अफरीदी समेत कई खिलाड़ियों की फॉर्म चिंता का कारण है। अब्दुल्लाह शफीक और मोहम्मद रिजवान को छोड़ कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा। गेंदबाजी की बात करें तो शाहीन अफरीदी संघर्ष करते दिख रहे हैं। हसन अली प्रभावी नहीं दिख रहे।
India vs Pakistan 2023: वनडे विश्व कप(world cup 2023) के 12वें मुकाबले में भारत का मुकाबला पाकिस्तान(india vs pakistan) से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम(narendra modi stadium) में खेला जाएगा। विश्व कप इतिहास में दोनों टीमों के बीच यह आठवां मुकाबला होगा। टीम इंडिया(team india) का रिकॉर्ड 7-0 है। दोनों टीमों की इस टूर्नामेंट में तीसरी जीत पर है। भारत और पाकिस्तान(pak vs ind) ने दो-दो मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं।
