ICC World Cup India Vs Australia Final: 19 नवंबर को अहमदाबाद (Ahmedabad) में टीम इंडिया (Team India) भले ही ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गई हो। मगर इसकी वजह से निराशा और दुख सिर्फ क्रिकेट फैन्स (Cricket Fans) के चेहरों पर ही देखी जा रही है। भारत की एयरलाइन्स इंडस्ट्री (Airlines Industry) खुश है क्योंकि सिर्फ एक दिन में चार लाख 60 हजार से ज्यादा लोगों ने महंगे टिकट के बावजूद हवाई यात्रा (Air travel) की है। एयर लाइन्स यात्रियों (Air Lines Passengers) की संख्या में ये इजाफा दिवाली पर भी नहीं देखा गया था।