TATA Steels ने किया था व्यापारिक संबंध खत्म करने का ऐलान,फिर भी Russia से खरीदा अरबों का कोयला

भारत (India) की सबसे बड़ी स्टील कंपनियों (steel company)में एक टाटा स्टील (tata steel) ने मई के आखिरी 15 दिनों में रूस से करीब 75 हजार टन कोयला (coal) खरीदा है। इकोनॉमिक्स टाइम्स (economics times) ने दो व्यापारियों और एक सरकारी अधिकारी के हवाले से सूत्रों के जरिए यह जानकारी दी है। कंपनी यह खरीद तब की है जब कुछ महीनों पहले ही यूक्रेन पर हमले के चलते रूस (russia)

से व्यापारिक संबंध तोड़ने का ऐलान किया था।

और पढ़ें