Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल (Tata Capital) के शेयर सोमवार को बाजार में 330 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो आईपीओ प्राइस 326 रुपये से थोड़ा ज्यादा रहा। लिस्टिंग सुस्त जरूर रही, लेकिन कंपनी के सीईओ राजीव सभरवाल ने निवेशकों को भरोसा दिलाया है कि आने वाले तीन साल में लोन बुक दोगुनी होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि डेट कॉस्ट 1% से कम रहेगी। सभरवाल ने यह भी बताया कि आईपीओ से जुटाई गई पूंजी कंपनी की जरूरतों के लिए अगले ढाई साल तक पर्याप्त रहेगी।