Britain के प्रधान मंत्री Rishi Sunak ने भारत के युवाओं को हर साल ब्रिटेन में काम करने के लिए 3,000 UK Visa देने को हरी झंडी दे दी है। यह घोषणा सुनक द्वारा G-20 Summit 2022 सम्मेलन के 17वें संस्करण के मौके पर PM Narendra Modi से मुलाकात के कुछ घंटे बाद की गई।