दृष्टिहीन वर्ग के लोगों के लिए नए सिक्कों की पेश, Dhoni बने Garuna Aerospace के ब्रांड एंबेसडर।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को सिक्कों की एक नयी श्रृंखला पेश की, जो ‘दृष्टिहीनों के अनुकूल’ भी हैं। ये सिक्के 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये मूल्यवर्ग के हैं और इस पर Azadi Ka Amrit Mahotsav का डिजाइन (Design) बना है। क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Cricket Mahendra Singh Dhoni) को ड्रोन स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस (Drone Startup Garuda Aerospace) के ब्रांड एंबेसडर (Brand

Ambbasdor) के रूप में चुना गया है, कंपनी (Company) ने 6 जून को घोषणा की। वह भी उनके शेयरधारकों में से एक होगा। इकाई इंफोसिस फाउंडेशन (Infosys Foundation) ने लागत प्रभावी निदान समाधान सुविधा देने के लिए सोमवार को चार मोबाइल प्रयोगशालाएं (Mobile Labs) शुरू करने की घोषणा की है।

और पढ़ें