Biotech Startup Expo 2022: BIRAC के दस साल पूरे होने पर आयोजन,PM Modi ने किया उद्घाटन,Honda new car

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज सुबह 10:30 बजे प्रगति मैदान, नई दिल्ली में बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो – 2022 (Biotech Startup Expo-2022) का उद्घाटn किया । इसके बाद इस अवसर पर उनका संबोधन भी हुआ बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो – 2022 दो दिवसीय कार्यक्रम है जो 9 और 10 जून को आयोजित किया जा रहा है। इसका आयोजन जैव प्रौद्योगिकी विभाग और जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद

(BIRAC) द्वारा किया जा रहा है। यह बीआईआरएसी की स्थापना के दस साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। एक्सपो का विषय ‘बायोटेक स्टार्टअप इनोवेशन: टुवार्ड्स आत्म निर्भर भारत’ (Biotech innovation: Towards Aatma Nirbhar Bharat) है। जापानी कार निर्माता होंडा (Honda) ने अपनी नई प्रीमियम कार (Premium Car) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार को 2023 होंडा एचआर-वी (2023 Honda HR-V) नाम दिया है। कार को एकदम नए डिजाइन और नए फीचर्स को साथ बनाया गया है लेकिन कंपनी ने इसे उस प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है जिसपर कंपनी ने अपनी मौजूदा सेडान होंडा सिविक को तैयार किया है।कंपनी ने फिलहाल इस प्रीमियम कार को नॉर्थ अमेरिका में लॉन्च किया है और इसके कुछ समय बाद ही कंपनी इस कार को भारत में लॉन्च कर सकती है लेकिन अभी तक भारत में लॉन्च को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

और पढ़ें