PAYTM IPO Listing: बड़ी उम्मीद के साथ Paytm में पैसा लगाने वालों का मूड खराब है। देश के सबसे बड़े डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) की पैरंट कंपनी One 97 Communications की शेयर बाजार में लिस्टिंग (Listing) हो गई। कंपनी का शेयर डिस्काउंट के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हुआ। बीएसई (BSE) पर ये 1955 रुपये यानी 9.07 फीसदी डिस्काउंट के साथ पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 2150 रुपये था। यानी एक शेयर पर निवेशक को 195 रुपये प्रति शेयर का घाटा हुआ। एनएसई (NSE) पर कंपनी का शेयर 9.3 फीसदी डिस्काउंट के साथ 1,950 रुपये पर लिस्ट हुआ। बरसों पहले जब रद्दी मैगजीन पढ़कर विजय शेखर शर्मा को पेटीएम शुरु करने का आइडिया मिला था, उस वक्त भी ये स्टार्टअप घाटे में फंस गया था। आलम ये था कि 24 फीसदी के महंगे ब्याजदर पर 8 लाख रुपये को लोन उठाना पड़ा था, मगर एक आइडिया ने पेटीएम की तकदीर बदल दी। क्या था वो आइडिया जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में…
