Diwali Sale, Flipkart Big Billion Days, Amazon: जैसे ही हम “नो कॉस्ट ईएमआई” या “ज़ीरो इंटरेस्ट” जैसे ऑफर्स सुनते हैं, हमें लगता है कि ये तो जबरदस्त डील है। ई-कॉमर्स वेबसाइट्स, मोबाइल ऐप्स और बड़े-बड़े शोरूम्स पर ये ऑफर्स खूब दिखते हैं — कहीं लिखा होता है “बिना ब्याज के खरीदें”, तो कहीं “अब लें, बाद में चुकाएं”। सुनने में ये ऑफर जितने अच्छे लगते हैं, असलियत उतनी सीधी नहीं होती। सवाल ये है कि क्या ये नो कॉस्ट ईएमआई सच में फायदेमंद सौदा है, या बस एक ऐसा जाल है जो हमें ज़्यादा खर्च करने के लिए तैयार करता है? आज बात इसी सच्चाई पर — कि ये ऑफर वाकई हमें बचत करा रहे हैं, या धीरे-धीरे हमारी जेब ढीली कर रहे हैं।