दिसंबर महीने की पहली तारीख को महंगाई का एक और तगड़ा झटका लगा है, जब ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है। विभिन्न शहरों में संशोधित कीमतों की घोषणा की गई है, जिसके अनुसार 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर लगभग 18 रुपये तक महंगा हुआ है। इससे पहले नवंबर की शुरुआत में भी सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे। हालांकि, 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में इस बार कोई बदलाव नहीं हुआ है और वे स्थिर बने हुए हैं।