GST New Rules: कई चीज़ें हो जाएंगी महंगी, इन वस्तुओं पर देना होगा अधिक Tax, रुचि सोया का बदला नाम

वस्तु एवं सेवा कर (GST) परिषद ने मंगलवार को कई कर दरों को सही करने और कुछ कर (Tax) छूटों को वापस लेने का फैसला किया है। इससे कई वस्‍तुओं की कीमत में बढ़ोतरी हो जाएगी। सरकार की ओर से लिया गया यह फैसला उच्च मुद्रास्फीति युग में अधिक राजस्व अर्जित करने में मदद कर सकता है। वहीं सोने व आभूषणों पर जीएसटी दर में कोई बदलाव नहीं किया गया

है।केंद्रीय वित्त मंत्री (finance minister) निर्मला सीतारमण (nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में 47 वीं जीएसटी परिषद की बैठक चंडीगढ़ (Chandigarh) में चल रही है। वित्त मंत्रालय ने बताया कि बैठक में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों और केंद्र सरकार और राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने भी भाग लिया है।

और पढ़ें