ICICI Bank New Rule – अगस्त 2025 से, ICICI बैंक में जो ग्राहक मेट्रो और अर्बन (शहरी) ब्रांचों में नया अकाउंट खोलेंगे, उन्हें हर महीने औसतन ₹50,000 का बैलेंस बनाए रखना होगा। पहले ये लिमिट सिर्फ ₹10,000 थी। यानी अब आपको 5 गुना ज्यादा बैलेंस रखना होगा। यही नहीं, सेमी-अर्बन ब्रांचों के लिए भी मिनिमम बैलेंस ₹5,000 से बढ़ाकर ₹25,000 कर दिया गया है। वहीं ग्रामीण (रूरल) ब्रांचों में ये लिमिट अब ₹2,500 से बढ़कर ₹10,000 हो गई है।
—————————————————————