14 साल तक पद संभालने के बाद फेसबुक की COO Sheryl Sandberg का इस्तीफा, Vistara पर 10 लाख का जुर्माना।

सोशल नेटवर्किंग मंच फेसबुक (Facebook) की स्वामित्व रखने वाली कंपनी मेटा (Meta) की सीओओ शेरिल सैंडबर्ग (Sheryl Sandberg) ने पद छोड़ने की घोषणा की है। DGCA ने विस्तारा (Vistara) पर बिना किसी प्रशिक्षण के पहले अधिकारियों को दिए गए टेकऑफ़ और लैंडिंग क्लीयरेंस (Takeoff & Landing Clearance) के उल्लंघन के लिए दस लाख (10 Lakh) का जुर्माना लगाया गया है। ग्लोबल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने 1 अप्रैल से 30

अप्रैल के बीच कंपनी की यूसेज पॉलिसियों (Usage Policies) का उल्लंघन करने के लिए 16.66 लाख भारतीय एकाउंट्स (Accounts) को बैन (Ban) किया है।SHOW LESS

और पढ़ें