Elon Musk Twitter: सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर की कमान अगर उद्योगपति एलन मस्क (Elon Musk Twitter) के हाथों में आती है तो, उनकी योजना कंपनी के ज्यादातर कर्मचारियों को निकालने की है। मस्क वह 7,500 कर्मचारियों में से करीब 75 फीसदी को हटा देंगे और कंपनी में न्यूनतम कर्मचारी रहेंगे।