इसके साथ AMFI की ओर से अडानी पावर (adani power), चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस, बैंक ऑफ बड़ौदा, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और बंधन बैंक को मिडकैप शेयरों (mid cap share) से लार्जकैप शेयरों में की लिस्ट में शामिल किया है। AMFI हर साल एक नियमित अंतराल पर लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की लिस्ट तैयार करता है।