एक्सिस बैंक LGBTQIA कम्युनिटी के लिए गुड न्यूस लेकर आया है। बैंक ने कहा कि अब इस कम्युनिटी के ग्राहक अपने पार्टनर को बैंक अकाउंट का नॉमिनी बना सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक अपने पार्टनर के साथ जॉइंट सेविंग अकाउंट और टर्म डिपाजिट अकॉउंट भी खिल सकते हैं। एक्सिस बैंक ने LGBTQIA समुदाय के ग्राहकों के लिए एक चार्टर का ऐलान भी किया है, जिसका नाम है come as you are.