अडानी का 37 हजार करोड़ के खर्च से गुजरात में स्टील प्लांट लगाने का फैसला…जिंदल को मिलेगी चुनौती!

अडाणी समूह ने गुजरात में एक एकीकृत इस्पात संयंत्र लगाने और अन्य कारोबारी संभावनाओं की तलाश के लिए दक्षिण कोरियाई कंपनी पॉस्को के साथ पांच अरब डॉलर का प्रारंभिक समझौता किया है. दोनों कंपनियों ने बृहस्पतिवार को इस आशय के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग की…..वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई इस मीटिंग में पीएम ने

मुख्यमंत्रियों से देश में कोरोना वायरस के कारण तेजी से बिगड़ रहे हालात और तैयारियों पर बात की…..बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. उधर, यूपी विधानसभा 2022 चुनाव में सपा गठबंधन की पहली सूची जारी हो गई है…..आरएलडी को 19 और समाजवादी पार्टी को 10 सीट मिली……आरएलडी ने ट्वीट कर जानकारी दी है…..पहले राउंड का चुनाव 10 फरवरी को होने वाला है…..इसके लिए यह सूची आई है…..पश्चिमी उप्र आरएलडी सबसे मजबूत है…..ऐसे में गठबंधन की तरफ से यह सूची आरएलडी ने जारी की है.

और पढ़ें