इससे पहले रविवार को बोली लगाने के छठे दिन कुल स्पेक्ट्रम बिक्री 1.50 लाख करोड़ रुपये के मील के पत्थर को पार कर गई थी। अत्यधिक उच्च गति की इंटरनेट सेवा (internet services) देने में सक्षम 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के छह दिनों में अब तक 1,50,130 करोड़ रुपये की बोलियां मिल चुकी हैं।