Mesh Rashi Rashifal 2023: वैदिक ज्योतिष के अनुसार मेष राशि के स्वामी मंगल देव होते हैं और मंगल देव को साहस और पराक्रम का कारक माना जाता है। साल 2023 में मंगल राशि वालों की गोचर कुंडली के लग्न भाव में राहु और चंद्र में रहेंगे। वहीं 17 जनवरी को शनि देव आपकी गोचर कुंडली के 11वें भाव में गोचर करेंगे और शश नाम का पंचमहापुरुष योग बनाएंगे। साथ ही 22 अप्रैल को गुरु ग्रह लग्न भाव में गोचर करेंगे, जहां गुरु ग्रह विराजमान हैं। इससे चांडाल योग बनेगा। साथ ही राहु ग्रह 12 वें भाव में गोचर करेंगे। आइए जानते हैं मेष राशि वालों को 2023 करियर, कारोबार और पारिवारिक जाीवन के लिए कैसा रहेगा…
