मेष राशि से सातवें घर में तुला राशि है…. जिसमें ये ग्रहण लगा है…. मेष राशि वालों को अपने दांपत्य जीवन पर ध्यान देना होगा…. अगर आप कोई काम कर रहे हैं और अगले एक महीने तक उसके नतीजे नहीं मिल पाए तो परेशान न हों…..क्योंकि ये ग्रहण का असर हो सकता है…. इस दौरान धन का लेन-देन न करें…. ग्रहण के बाद स्नान करके गुड़ का दान करें.