Shani Dev Transit in Kumbh: वैदिक ज्योतिष मुताबिक शनि देव ने 17 जनवरी को कुंभ राशि (Shani Gochar In Aquarius) में गोचर कर लिया है। जिससे शनिदेव का पुनर्जन्म हो गया है। वहीं कुंभ विषम राशि है और यहां हम आपको बताने जा रहे हैं। कि शनि देव आपकी गोचर कुंडली में किस पाये पर गति कर रहे हैं। क्योंकि शनि देव जब भी राशि परिवर्तन करते हैं, तो वह सभी राशियों के लिए सोने, तांबा, चांदी और लोहे के पाये पर भ्रमण करते हैं। जिसमें चांदी और तांबे के पाये पर शनि देव बेहद शुभ फल प्रदान करते हैं। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं, जिनकी गोचर कुंडली में शनि देव तांबे के पाये पर चलेंगे….